रांची, जनवरी 25 -- राहे, प्रतिनिधि। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री को पत्र लिखकर राहे स्थित गोमदा जलापूर्ति योजना का जीर्णोद्धार कराने का आग्रह किया है। गोमदा जलापूर्ति योजना पिछले दो वर्षों से खराब पड़ी है। इस योजना से गोमदा, राहे, पाठकडीह, नावागांव और कटियाडीह गांव के कुल 470 परिवारों को पेयजल उपलब्ध होता था। पिछले दो वर्षों से ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। ग्रामीणों की मांग पर प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने मंत्री को पत्र लिखकर वस्तुस्थिति जानकारी दी है और जल्द जलापूर्ति योजना को दुरुस्त करने का आग्रह किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...