देहरादून, जनवरी 23 -- हरिद्वार। शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद और उनके शिष्यों के समर्थन में कांग्रेस के पूर्व सभासद अशोक शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस ने पदयात्रा निकाली। दुधाधारी चौक से चंद्राचार्य चौक तक निकली जा रही पदयात्रा के दौरान अशोक शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार संतो, ब्राह्मणों का अपमान करती है। जिस समाज का सबसे अधिक वोट भाजपा को मिलता है उसी संत और ब्राह्मणों के साथ मारपीट की जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसका विरोध करती है। पदयात्रा के उपरांत शंकराचार्य की तस्वीर का दूध से अभिषेक किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...