शामली, सितम्बर 22 -- रविवार को वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक प्रदेश महासचिव शेखर पाल के आवास पर आयोजित की गई। बैठक में कांग्रेस हाईकमान के निर्देशानुसार शामली पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष पद पर डॉ. श्रीपाल तथा नगर अध्यक्ष पद पर विनोद सेन को मनोनीत किया गया। दोनों नेताओं से अपेक्षा की गई कि वे कांग्रेस संगठन को जनपद में मजबूती प्रदान करेंगे और पार्टी द्वारा चलाए जा रहे अभियानों को गति देंगे। बैठक की अध्यक्षता पीसीसी कोऑर्डिनेटर सहारनपुर पं. ओमप्रकाश शर्मा ने की। उन्होंने कांग्रेस के वोट चोर गद्दी छोड़ो अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि भाजपा ने लोकतंत्र की हत्या की है और चुनाव आयोग की मिलीभगत से वोट चोरी हुई है। नेता प्रतिपक्ष व सांसद राहुल गांधी द्वारा शुरू किया गया यह अभियान 15 अक्टूबर तक चलेगा। उन्होंने कांग्रेसजनों से आह्वान किया...