जहानाबाद, दिसम्बर 28 -- अरवल, निज संवाददाता। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के 140 वा स्थापना दिवस समारोह अरवल जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा श्रीकृष्णा आश्रम अरवल में धूमधाम से मनाया गया। सबसे पहले जिलाध्यक्ष डॉ धनंजय शर्मा ने ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात कांग्रेस पार्टी के स्थापना काल से लेकर अब तक के कार्यो एंव नीतियों पर विशेष चर्चा करते हुए डॉक्टर धनंजय शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही देश को आजाद कराने वाली पार्टी है। कांग्रेस ही देश की आजादी को मजबूती से बचाए रख सकती है। आज नकली और दिखावटी राष्ट्रवादी होने का ढोंग करने वाली पार्टियां है जो सिर्फ दिखावा करती है राष्ट्रवादी होने का। लेकिन सचमुच में राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाए रखने की क्षमता कांग्रेस पार्टी में ही है। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रतिनिधि एडवोकेट निसार, अख्तर अंसारी ...