सिमडेगा, दिसम्बर 29 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज के जिलाध्यक्ष जगदीश साहू ने कांग्रेस में शामिल होने की बात को पूरी तरह से निराधार बताया है। उन्होंने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सायंपुर में कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हुए तेली समाज और पिछड़ी जाति की समस्या को विधायक को बताने के लिए उपस्थित हुए थे। लेकिन कुछ लोगों ने उसे गलत तरीके से पेश किया है। उन्होंने कहा कि वे ना खुद कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं और ना ही किसी को शामिल होने के लिए प्रेरित किया है। इधर ओबीसी मोर्चा के विष्णु साहू ने भी कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की बात को पूरी तरह से भ्रमक एवं तथ्यहीन बताया। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...