सीवान, जून 16 -- सिसवन। प्रखंड के कचनार गांव के जठिया पोखरा पर कांग्रेस पार्टी की तरफ से माई बहिन मान योजना व महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यकर्ताओ ने बताया कि बिहार में कांग्रेस की सरकार बनने पर हर महिला को माई बहिन मान योजना के तहत हर महीने 2500 रुपये दिए जाएंगे। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है, ताकि वे अपने परिवार का पालन-पोषण और बच्चों की शिक्षा में योगदान कर सकें। कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुशील कुमार यादव और प्रखंड अध्यक्ष आसिफ अब्बास ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपनी गारंटी पर खरी उतरेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...