गंगापार, दिसम्बर 28 -- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का स्थापना दिवस कस्बा भारतगंज शुक्रवारी बाजार में रविवार देर शाम मनाया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी के गौरवशाली इतिहास, स्वतंत्रता संग्राम में उसके योगदान और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के संकल्प को दोहराया। शुरुआत महात्मा गांधी, पं. जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभभाई पटेल, मौलाना अबुल कलाम आजाद सहित पार्टी के महान नेताओं को याद किया गया। कांग्रेस नेता चांद मो चंदू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश को आज़ादी दिलाने से लेकर संविधान निर्माण और सामाजिक न्याय की नींव रखने में ऐतिहासिक भूमिका निभाई है। गुलाम हुसैन काजू ने कहा कि इस दौर में पार्टी की विचारधारा पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक है। महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की समस्याओं और सामाजिक सौहार्द व वोट चोरी जैसे मुद्दों पर कांग्रेस लगातार स...