लखनऊ, सितम्बर 26 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता कांग्रेस ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का अपमान किए जाने का आरोप लगाया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि राष्ट्रपति के दौरे पर उनकी अगवानी के लिए न तो राज्यपाल मौजूद थीं और न ही मुख्यमंत्री। यह न सिर्फ लोकतांत्रिक मूल्यों और परंपराओं का निरादर है बल्कि बल्कि आदिवासी वर्ग से आने वाली देश की प्रथम महिला का अपमान भी है। यह पहली बार नहीं है-जब सत्तारूढ़ दल भाजपा ने राष्ट्रपति का अपमान किया गया हो। जब नई संसद का उद्घाटन हुआ तब उन्हें बुलाया नहीं गया और राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भी राष्ट्रपति नहीं थीं। यह घटनाएं बताती हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की मानसिकता महिला और दलित-आदिवासी विरोधी है। प्रधानमंत्री ने सारी शक्तियां खुद में समाहित करके देश में अघोषित आपातकाल ...