गोरखपुर, जनवरी 19 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। मेरठ में सोनू कश्यप को जिंदा जलाकर की गई निर्मम हत्या के विरोध में जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री को संबोधित चार सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में यह ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट उत्कर्ष श्रीवास्तव को महानगर अध्यक्ष रवि प्रताप निषाद और जिलाध्यक्ष राजेश तिवारी के संयुक्त नेतृत्व में दिया गया। ज्ञापन सौंपने से पहले कांग्रेस कार्यकर्ता और निषाद समाज के लोग जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में एकत्र हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने हत्याकांड में शामिल आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और कठोर कार्रवाई की मांग की। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष रवि प्रताप निषाद ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि मृतक सोनू कश्यप के परिजनों क...