अंबेडकर नगर, जनवरी 10 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के दूरदर्शी सोच एवं सशक्त नेतृत्व में मनरेगा योजना को लागू किया गया, जिसने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान की उक्त बातें जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष डॉ सतीश चंद्र प्रजापति ने कही। उन्होंने कहा इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका के साधन बढ़े और करोड़ों लोगों को सम्मानजनक रोजगार मिला। जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता अवधेश कुमार मिश्र बब्लू ने बताया पार्टी के निर्देश पर "मनरेगा बचाओ संग्राम" का 45 दिवसीय कार्यक्रम होना सुनिश्चित हुआ है।10 जनवरी से कार्यक्रम की घोषणा और शुभारंभ, 11जनवरी को एक दिवसीय उपवास और प्रतीकात्मक विरोध,12 जनवरी से 29 जनवरी को पंचायत स्तर पर जनसंपर्क, 30 जनवरी को वार्ड स्तर पर धरना, 31 जनवरी से 6 फरवरी को, 7 फरवरी से 15 फ...