आगरा, दिसम्बर 22 -- मनरेगा कानून में भाजपा सरकार द्वारा किए गए संशोधित प्रावधानों के विरोध में सोमवार को जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में कासगंज तहसील प्रांगण में जोरदार धरना-प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और हाथों में कांग्रेस के झंडे लेकर कहा कि "महात्मा गांधी के नाम से जुड़े कानूनों को कमजोर करना देश का अपमान है बताया। जिलाध्यक्ष मनोज पांडे ने केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारों पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा महात्मा गांधी के नाम से जुड़े जनकल्याणकारी कानूनों को एक-एक कर खत्म करने की साजिश कर रही है। कांग्रेस इसे किसी भी सूरत में सफल नहीं होने देगी और जरूरत पड़ी तो बूथ स्तर से लेकर सड़क तक व्यापक जन आंदोलन खड़ा किया जाएगा। उन...