देहरादून, अगस्त 26 -- प्रदेश कांग्रेस ने अध्यक्ष करन माहरा की अगुवाई में आपदा, महिलाओं के खिलाफ हिंसा, कानून व्यवस्था और पंचायत चुनावों में धांधली का आरोप लगाते हुए राजभवन कूच किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई। पुलिस ने हाथीबड़कला में बैरिकेडिंग लगाकर कूच को आगे जाने से रोक दिया। गुस्साए कार्यकर्ता बैरिकेडिंग पर चढ़कर ही नारेबाजी करने लगे, जबकि कुछ नेता वहीं धरने पर बैठ गए। इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस के धक्कामुक्की और तीखी झड़प हुई। करीब घंटेभर बाद पुलिस कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले गई, जहां दोपहर बाद उन्हें छोड़ दिया गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार सुबह 11 बजे ही कार्यकर्ता कांग्रेस भवन में जुटने लगे थे। यहां हुई सभा में तमाम नेताओं ने भ...