बागेश्वर, दिसम्बर 24 -- बागेश्वर, संवाददाता। अंकिता हत्याकांड के दोषियों को सजा देने की मांग को लेकर एक बार फिर कांग्रेस मुखर हो गई है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में जिन लोगों के नाम उजागर हुए है उनके खिलाफ सरकार को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। दोषियों को अब बहुत दिनों तक नहीं बचाया जा सकता है। बुधवार को जिलाध्यक्ष अर्जुन भट्ट के नेतृत्व में कार्यकर्ता एसबीआई तिराहे पर पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि गत दिनों सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में अंकिता हत्याकांड दोषियों के नाम उजागर हुए हैं। सरकार को अब इस वीडियो का संज्ञान लेकर मामले की दोबारा जांच करनी चाहिए। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी तो ...