उन्नाव, दिसम्बर 21 -- शुक्लागंज, संवाददाता।बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक कार्यक्रम में मुस्लिम महिला डॉक्टर का हिजाब हटाए जाने के विरोध में नगर कांग्रेस कमेटी गंगाघाट ने मिश्रा कॉलोनी में प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की। कांग्रेस नेता मयंक बाजपेयी ने कहा कि यह घटना राजग सरकार के महिला विरोधी चरित्र को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि एक ओर सरकार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देती है, वहीं दूसरी ओर सार्वजनिक मंच पर महिलाओं का अपमान किया जा रहा है। हिजाब हटाना न केवल महिला अस्मिता के खिलाफ है, बल्कि उनकी धार्मिक आस्था पर भी चोट है। कांग्रेस ने मांग की कि इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। इस मौ...