सासाराम, जून 9 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला कांग्रेस कार्यालय इंदिरा गांधी आश्रम सासाराम में सोमवार को प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर बैठक की गई। जिसमे 12 जून को जिला समाहरणालय के समक्ष पलायन रोको रोजगार दो, बेरोजगारी के विरोध-प्रदर्शन एवं आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन करने के संदर्भ में तैयारी समिति की बैठक की गई। जिसमें अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने का आग्रह किया गया। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय ने की। इस दौरान पूर्व मंत्री पंडित गिरीश नारायण मिश्र की मूर्ति कार्यालय परिसर में लगाने पर भी सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित किया गया। जिसमें उपस्थित कांग्रेसजनों में राधा प्रसाद, राजेश्वर कुशवाहा, नगर अध्यक्ष तौफीक अहमद मकरानी, रामावतार राय, रमेश कुमार पाण्डेय, डॉ. कामेश्वर तिवारी, वीरेन्द्र सिंह कुशवाहा, र...