पलामू, सितम्बर 24 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक के नेतृत्व में मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कांग्रेस भवन से उपायुक्त कार्यालय तक पदयात्रा निकाली। इस दौरान उन्होंने जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर उपायुक्त को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा। सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष बिट्टू पाठक ने कहा कि प्रदेश में उनकी सरकार है और पलामू की समस्याओं का समाधान करना उनका कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि प्रखंड अध्यक्षों के माध्यम से उन्हें लगातार लोगों की परेशानियों की जानकारी मिलती रहती है। पाठक ने भाजपा के सांसद और विधायकों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें थोड़ी शर्म आनी चाहिए, क्योंकि झारखंड सरकार और इंडिया गठबंधन की योजनाओं का लाभ जनता को मिल रहा है, फिर भी वे अपनी पीठ थ...