बुलंदशहर, जनवरी 10 -- कांग्रेस ने पूरे देश में मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान शुरू किया है। शनिवार को जिला कांग्रेस कार्यालय पर जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने मनरेगा को बचाने के लिए 45 दिन के जन आंदोलन की घोषणा की है। कांग्रेस ने प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर ग्रामीणों और मनरेगा मजदूरों के साथ चौपाल आयोजित करने का ऐलान किया और लड़ाई को जमीनी स्तर तक पहुंचाने का संकल्प लिया। कांग्रेस 11 जनवरी को मलका पार्क में गांधी मूर्ति पर एक दिवसीय उपवास से इस अभियान की शुरुआत करेगी। जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने पत्रकार वार्ता में बताया कि केंद्र सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) में किए जा रहे कथित बदलाव ग्रामीण भारत के अधिकारों पर सीधा हमला हैं। कांग्रेस इन बदलावों का सड़कों से लेकर संसद और न्यायालय तक हर स्तर पर विरोध करेगी। उ...