बागेश्वर, जनवरी 13 -- गरुड़। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गरुड़ में मंगलवार की शाम कांग्रेसियों ने अंकिता भंडारी को सही न्याय दिलाने के लिए बैजनाथ अस्पताल तिराहे से टीटबाजार, लाल पुल होते हुए गरुड़ बाजार तक डेढ़ किमी लंबा मशाल जुलूस निकाला। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि अंकिता भंडारी प्रकरण में प्रदेश सरकार एक बार फिर उत्तराखंड की जनता को बरगलाने का काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने अभी तक सीबीआई जांच के बिंदुओं को सार्वजनिक नहीं किया है। यदि प्रदेश सरकार ईमानदार है, तो बिंदुओं को शीघ्र सार्वजनिक करना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...