नई दिल्ली, अगस्त 12 -- भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक में कांग्रेस पर वोट खरीदने के आरोप लगाए हैं। भाजपा सांसद लहार सिंह सिरोया के आरोप हैं कि कांग्रेस ने 2018 में बदामी सीट पर वोट खरीदे थे। खास बात है कि इस सीट से सिद्धारमैया खड़े हुए थे और उन्होंने मामूली अंतर से जीत दर्ज की थी। सिरोया ने इस संबंध में ECI यानी भारत निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है और जांच की मांग की है। खास बात है कि कांग्रेस वोट चोरी के आरोपों को लेकर लगातार सरकार को घेर रही है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, 12 अगस्त को सिरोया ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री और सिद्धारमैया के करीबी सीएम इब्राहिम के भाषण का जिक्र किया है। भाजपा सांसद का कहना है कि इब्राहिम ने वोट खरीदे जाने वाली बात का खुलासा किया था। शनिवार को इब्राहिम की टिप्पण...