रिषिकेष, दिसम्बर 31 -- अंकिता भंडारी हत्याकांड में न्याय की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला। उन्होंने सरकार से मामले में सीबीआई जांच कराने और दोषियों पर कठोर कार्यवाही करने की मांग की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने माजरी ग्रांट ग्रामसभा में मेन चौक से दुर्गा मंदिर तक कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोमबत्तियां जलाकर अंकिता भंडारी को श्रद्धांजलि दी और दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि अंकिता भंडारी की हत्या जघन्य अपराध है। इसने समाज को झकझोर दिया है। निष्पक्ष जांच और सख्त सजा से ही पीड़िता को न्याय मिल सकता है। कांग्रेस नेता अश्वनी बहुगुणा ने कहा कि यह मामला केवल हत्या नहीं, बल्कि न्याय व्यवस्था की कसौटी है। कांग्रेस पीड़ित परिवार के साथ ख...