दिल्ली, सितम्बर 1 -- लोकसभा चुनाव में साथ आने आए और दिल्ली चुनाव में राहें अलग कर लने वाली कांग्रेस और आम आदमी पार्टी कहने को इंडिया गठबंधन में हैं,लेकिन होकर भी नहीं हैं। आम आदमी पार्टी का ताजा आरोप है कि अरविंद केजरीवाल और पूरी पार्टी को हराने के लिए कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी से गठबंधन किया था। इसी कड़ी में आज सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक और बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल को हराने के लिए 44 करोड़ कैश के रूप में खर्च किए थे। उनका कहना है कि इतनी बड़ी रकम पर न बीजेपी और न ही इलेक्शन कमीशन ने कोई कार्रवाई की। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि विधानसभा चुनाव में AAP को नकद के रूप में चंदे में मात्र 2000 मिले, जबकि कांग्रेस को 44 करोड़ का चंदा मिला है। चुनाव आयोग के नियमों के...