मुंबई, अगस्त 8 -- भाजपा और शिवसेना ने उद्धव ठाकरे का जमकर मजाक उड़ाया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि दिल्ली में हुई बैठक के दौरान कांग्रेस ने उद्धव ठाकरे को उनकी असली जगह दिखा दी है। गुरुवार को राहुल गांधी के आवास पर हुई इस बैठक में इंडिया गठबंधन के कई नेता शामिल हुए थे। इस बैठक की एक फोटो में शिवसेना उद्धव गुट के नेता पिछली पंक्ति में बैठे नजर आ रहे हैं। देवेंद्र फडणवीस ने पुणे में मीडिया से बात करते हुए कहा कि उद्धव जब तक भाजपा के साथ थे, पहली पंक्ति में बैठते थे। कहते थे झुकते नहींफडणवीस ने कहा कि ठाकरे कहते हैं कि दिल्ली के सामने झुकते नहीं हैं। लेकिन अब देखिए कैसे हो गए हैं। साफ पता चल रहा है कि उन्हें कितना सम्मान मिल रहा है। फडणवीस ने कहा कि यह बहुत तकलीफदेह है। इस दौरान डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे भी वहां मौजूद थे। शिंदे ने...