देहरादून, जनवरी 23 -- पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य सरकार के इंदिरा अम्मा भोजनालय को बंद करने के निर्णय के विरुद्ध दून अस्पताल स्थित इंदिरा मां भोजनालय के निकट खिचड़ी बांटकर बसंत पंचमी के उत्सव को मनाया। शुक्रवार को पूर्व सीएम हरीश रावत ने दून अस्पताल में पत्रकार वार्ता में कहा कि उन्होंने अपनी सरकार के रहते प्रदेश में कई स्थानों पर इंदिरा अम्मा भोजनालाय द्वारा लोगों को सस्ता भोजन उपलब्ध कराने की योजना चलाई थी जो सफलता पूर्वक चलती रही। इसमें उन्होंने महिला सहायता समूह की महिलाओं को भागीदारी भी कराई थी, जिससे महिलाओं को रोजगार के अवसर भी प्राप्त हुए थे व जनता को सस्ता भोजन भी उपलब्ध हो रहा था। आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने आते ही उपरोक्त सस्ता भोजन उपलब्ध कराने की योजना को बंद करने का निर्णय लिया है व महिलाओं को भी रोजगार से वंचित कि...