देहरादून, जनवरी 15 -- देहरादून। वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री एवं देवभूमि संसाधन बचाओ समिति की संयोजक डॉ. सोनिया आनंद रावत ने मसूरी स्थित जॉर्ज एवरेस्ट में 142 एकड़ बहुमूल्य सरकारी भूमि को निजी कंपनियों को सौंपे जाने को उत्तराखंड का अब तक का सबसे बड़ा महा घोटाला बताकर जांच की मांग की है। बुधवार को प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि Rs.1 करोड़ वार्षिक की नाममात्र लीज पर 15 वर्षों का आवंटन कर राज्य को लगभग Rs.2900 करोड़ का सीधा नुकसान पहुंचाया गया। साथ ही एडीबी से लिया गया Rs.2300 करोड़ का लोन, जो स्थानीय विकास के लिए था, उसे आचार्य से जुड़ी निजी कंपनियों के प्रोजेक्ट्स में खपाया जा रहा है। डॉ. रावत ने आरोप लगाया कि इस भूमि और लोन घोटाले में मंत्रियों और नगर पालिका प्रशासन की भूमिका बेहद गंभीर है। उन्होंने कहा कि स्थानीय ग्रा...