भागलपुर, अगस्त 27 -- भागलपुर। कांग्रेस नेता प्रवीण सिंह कुशवाहा के जन्मदिन पर मंगलवार को तारड़ पंचायत स्थित आवासीय विद्यालय में बच्चों के बीच निःशुल्क पुस्तक, कलम व मिठाई का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष रितेश कुमार ने की। मौके पर आदित्य राज, आशीष कुमार, दीपक कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे। वहीं, रोटरी विक्रमशिला एवं पिंक क्लब के द्वारा पटल बाबू रोड स्थित कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजित किया गया। साथ ही, जिला युवा कांग्रेस द्वारा जिछो दुर्गा मंदिर प्रांगण में मंगलवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत बनर्जी ने की। मौके पर राकेश यादव, सुमित साह, नीरज कुमार, आर्यन राज आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...