हरिद्वार, अगस्त 26 -- हरिद्वार की पॉश कॉलोनी शिवालिक नगर में मंगलवार सुबह हथियारबंद बदमाशों ने कांग्रेस नेता के घर में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश बड़ी आसानी से घर में घुस गए और घर में मौजूद कांग्रेस नेता की बेटी को बंधक बनाकर लूटपाट की। पीड़ित परिवार के अनुसार घर में रखी लाखों रुपये की ज्वेलरी लूट ली गई। इसका आंकलन किया जा रहा है। कांग्रेसी नेता का दामाद सेना में कर्नल है और उधमपुर में तैनात है। आरोपी फरार होते समय अपने आप को गैंगस्टर राठी के गुर्गे बताकर घर से निकले थे। रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी के अनुसार बीएचईएल से रिटायर गुलबीर चौधरी शिवालिक नगर के क्लस्टर के मकान संख्या 89 में रहते हैं। गुलबीर सुबह अस्पताल गए थे ओर उनका बेटा कंपनी में चला गया था। घर में उनकी बेटी मोना चौधरी अकेली थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...