अलीगढ़, जनवरी 23 -- अलीगढ़। क्वार्सी क्षेत्र में तीन माह पहले कांग्रेस नेता गोपाल मिश्रा की ममेरी बहन को आत्महत्या के मामले में पति की जमानत अर्जी रद्द हो गई। 26 अक्टूबर 2025 की देर शाम एटा चुंगी स्थित ससुराल में आरती उर्फ दुर्गेश ने आत्महत्या की थी। इसमें सासनीगेट क्षेत्र कृष्णापुरी मठिया निवासी भाई ने पति समीर समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें कहा था कि साल 2012 में हुई शादी के बाद से ही आरती को प्रताड़ित किया जाने लगा था। इससे तंग आकर उसने आत्महत्या की। इसमें पुलिस ने समीर को जेल भेज दिया। समीर की ओर से अदालत में जमानत के लिए अर्जी डाली गई, जो रद्द की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...