मेरठ, अक्टूबर 12 -- मेरठ कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देश पर कांग्रेस ने सूबे में किसानों के मुद्दों पर संघर्ष की तैयारी कर ली है। इसका आगाज आज कांग्रेस के दिग्गज नेता मुजफ्फरनगर के मोरना से करेंगे। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत कांग्रेस के दिग्गज नेता आज मेरठ और मुजफ्फरनगर जिले के दौरे पर आएंगे। किसान अधिकार सम्मेलन के जरिए कांग्रेस नेता किसानों से संवाद करेंगे और उनके मुद्दों को धार देंगे। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अभिमन्यु त्यागी ने बताया राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे एवं पार्टी वरिष्ठ नेताओं का परतापुर में किसान कांग्रेस पश्चिम चेयरमैन खलील नंबरदार के नेतृत्व में और मोदीपुरम में किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओमवीर तोमर के नेतृत्व में स्वा...