नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विकसित भारत-जी राम जी एक्ट को ग्रामीण भारत को बदल देने वाला बताया है। मंगलवार को उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस नीत यूपीए सरकार के समय लाई गई योजना से कहीं बेहतर है। नागौर में किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए चौहान ने कहा कि इस योजना में गांवों के समग्र विकास और मजदूरों के लिए बढ़े हुए रोजगार अवसरों के प्रावधान हैं। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस चिंतित है और योजना की आलोचना कर रही है। वह दावा कर रही है कि इससे नौकरियां छिन जाएंगी। यह कहीं बेहतर योजना है जो गांवों को पूरी तरह बदल देगी।' यह भी पढ़ें- बांग्लादेश में मारे गए हिन्दू युवक के परिजनों को देंगे मदद, BJP नेता का ऐलान मंत्री ने कहा कि मौजूदा कार्यक्रम के तहत मजदूरों को 100 दिनों का रोजगार प्रदान किया जाता है,...