मुरादाबाद, अक्टूबर 5 -- भूढ़ के चौराहे स्थित संगठन के शिविर कार्यालय पर रविवार को युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश प्रभारी विशाल चौधरी, पश्चिमी यूपी के अध्यक्ष पारस शुक्ला तथा प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश महासचिव डॉ.आमिर खान का स्वागत किया गया। प्रदेश प्रभारी विशाल चौधरी और पारस शुक्ला ने संयुक्त रूप से कहा कि अब समय कांग्रेस का है। डॉ.आमिर खान ने कहा कि सभी के मेहनत का परिणाम है कि बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस की विचारधारा से जुड़ रहे हैं। जिलाध्यक्ष विनोद गुम्बर ने कहा कि देश का भविष्य युवाओं के हाथ में है। युवा कांग्रेस के जिला ध्यक्ष दानिश सैफी ने कहा कि हम समाज के अंतिम व्यक्ति तक कांग्रेस की नीतियों को लेकर जाने और लोकतंत्र की रक्षा के प्रति संकल्प के साथ काम करेंगे। कार्यक्रम में अरमान, फैजान खान, सुहेल परवेज, सलादुद्दीन, र...