पटना, जून 16 -- आबादी के मुताबिक हिस्सेदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में सोमवार को सामाजिक न्याय सम्मेलन किया गया। सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि पूरे देश में सामाजिक न्याय के लिए कांग्रेस पार्टी प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस ही है, जो समाज के निचले पायदान के लोगों के अधिकारों की लड़ाई मुखरता के साथ लड़ रही है। उन्होंने सरकार से मांग की कि आबादी के मुताबिक इस देश में हिस्सेदारी सुनिश्चित हो। किसी भी स्थिति में आरक्षण के दायरे को बढ़ाकर 65 फीसदी किया जाए। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने कहा कि सामाजिक न्याय के नाम पर लोग बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन सामाजिक न्याय के लिए जमीनी स्तर काम कांग्रेस पार्टी ही कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी ने देश में ...