लातेहार, सितम्बर 15 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। संगठन सृजन अभियान के तहत लातेहार जिला कांग्रेस अध्यक्ष के चयन को लेकर रविवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित होटल रोज गार्डन सभागार में बैठक आयोजित की गई। एआईसीसी द्वारा प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक सह महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री सुनील केदार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में चार प्रखंडों के कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की गई। पर्यवेक्षक सुनील केदार ने बताया कि जिला अध्यक्ष पद के लिए कुल 15 लोगों ने आवेदन दिया है। इन सभी नामों पर चर्चा कर कार्यकर्ताओं से रायशुमारी ली जा रही है। अंतिम परिणाम की घोषणा 30 सितम्बर को पार्टी नेतृत्व द्वारा की जाएगी। मौके पर मनिका विधायक रामचंद्र सिंह,झारखंड हिन्दू न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जय शंकर पाठक ने भी संबोधित करते हुए कहा कि जिला अध्यक्ष पद के लिए ऐसे व्यक्ति का चयन होना चाहि...