चम्पावत, सितम्बर 6 -- लोहाघाट। बाराकोट में कांग्रेस की संगठन सृजन अभियान कार्यक्रम के तहत बैठक हुई। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष के लिए रायशुमारी की गई। बैठक में कार्यकर्ताओं ने विचार विमर्श किया। शनिवार को बाराकोट के छतरी चौराहे में विधायक खुशाल सिंह अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया। एआईसीसी पर्यवेक्षक संगीता बेनिवाल ने बताया कि पूरे देश में कांग्रेस संगठन सृजन अभियान कार्यक्रम कर रही है। जिसके तहत हर ब्लॉक में बैठकें की जा रही है। जिसमें संगठन को मजबूत बनाना और जिलाध्यक्ष चयन के लिए रायशुमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि जल्द ही जिलाध्यक्ष चयन के लिए हाईकमान को दावेदारों की सूची भेजी जाएगा। यहां कांग्रेस जिलाध्यक्ष पूरन सिंह कठायत, अमर सिंह कोटियाल, हरीश शर्मा, शंकर ...