मुरादाबाद, जनवरी 16 -- कोतवाली पुलिस ने गलशहीद के लंगड़े की पुलिया निवासी फहाद को गिरफ्तार कर कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनोद गुम्बर का चोरी हुआ मोबाइल बरामद किया है। नगर कोतवाली क्षेत्र के कोठीवाल नगर निवासी विनोद गुम्बर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हैं। बुध बाजार में उनका कपड़े का शोरूम है। विनोद गुम्बर ने कोतवाली में बीते 14 जनवरी को मोबाइल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि 13 जनवरी को शाम करीब 7:30 बजे वह लोहड़ी का प्रसाद बांट रहे थे। मोबाइल पास में ही स्कूटी पर रखे थे। उसी दौरान किसी ने मोबाइल पार कर दिया। एसएचओ कोतवाली राकेश कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान कर ली गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...