रिषिकेष, जनवरी 22 -- कुरुक्षेत्र (हरियाणा) स्थित पंजाबी धर्मशाला में उत्तराखंड और हरियाणा कांग्रेस के जिलाध्यक्षों के लिए आयोजित 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के नौवें दिन लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जिलाध्यक्षों के साथ संगठन, राजनीति और समसामयिक विषयों पर संवाद किया। प्रशिक्षण शिविर के दौरान राहुल गांधी ने जिलाध्यक्षों के परिजनों से भी मुलाकात की। डोईवाला से पहुंचे परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल के परिवार से उनकी गर्मजोशी भरी भेंट हुई। मोहित उनियाल की पत्नी पल्लवी और पुत्र मितांश भी इस अवसर पर मौजूद रहे। मोहित उनियाल ने परिवार सहित राहुल गांधी को भारतीय संविधान की प्रस्तावना भेंट की। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं और उनके परिवारों का त्याग, धैर...