रिषिकेष, दिसम्बर 22 -- ऋषिकेश विधानसभा अंतर्गत रायवाला क्षेत्र में बीएलए-2 एवं बूथ सेक्टर प्रभारियों के चयन को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जिसमें वक्ताओं ने संगठन को बूथ स्तर पर और अधिक मजबूत करने, कार्यकर्ताओं की भूमिका को प्रभावी बनाने तथा पार्टी की नीतियों और विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने को लेकर विचार-विमर्श किया। सोमवार को रायवाला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। ऋषिकेश विधानसभा बूथ प्रभारी मनोज नौटियाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की असली ताकत उसका बूथ स्तर का कार्यकर्ता हैं। जब संगठन जमीनी स्तर पर मजबूत होता है, तभी जनता की समस्याओं को सही मंच पर मजबूती से उठाया जा सकता है। पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा लोकतंत्र, संविधान और आम जनता के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष करती रही है।...