देहरादून, अगस्त 24 -- कानून व्यवस्था, आपदा में सरकारी लापरवाही, पंचायत चुनाव में गड़बड़ी और अपहरण के आरोपों को लेकर कांग्रेस 26 अगस्त को देहरादून में राजभवन कूच करेगी। कूच में शामिल होने के लिए प्रदेशभर से कांग्रेस कार्यकर्ता देहरादून पहुंचेंगे। साथ ही कूच में पार्टी के सभी बड़े नेता शामिल होंगे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि राज्य में कानून का राज खत्म हो चुका है। भाजपा नेताओं की वजह से लोग आत्महत्या करने के लिए मजबूर है। धस्माना ने कहा कि अंकित भंडारी हत्याकांड से लेकर हरिद्वार में भाजपा नेत्री ने जिस तरह खुद की मासूम बेटी को दुष्कर्म के लिए सौंपा दिया, यह बताता है कि राज्य में कानून व्यवस्था नहीं बची है। यह पंचायत चुनाव में बेतालघाट में हुई गोलाबारी और नैनीताल में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों क...