अहमदाबाद, अक्टूबर 16 -- आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुजरात की भाजपा सरकार पर अहंकार में चूर होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वहां की सरकार किसानों पर जमकर अत्याचार करते हुए उनका दमन कर रही है। उन्होंने बताया कि करीब 30 साल पहले कांग्रेस ने भी ऐसा ही किया था, जिसका खामियाजा उसे सत्ता से बेदखल होकर चुकाना पड़ा था और अब भाजपा भी उसी रास्ते पर है। केजरीवाल ने भाजपा को हिदायत देते हुए कहा कि गरीब किसानों की आह तुमको कहीं का नहीं छोड़ेगी। केजरीवाल ने यह बातें गुरुवार को सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो जारी करते हुए कही। जिसमें उन्होंने बताया कि गुजरात के बोटाद में किसानों ने अपनी दो प्रमुख मांगों को लेकर हाल ही में एक महापंचायत बुलाई थी, लेकिन पुलिस ने वहां लाठीचार्ज करते हुए किसानों की बर्बरता से पिटाई की और आंसूगैस के ...