औरंगाबाद, दिसम्बर 28 -- औरंगाबाद जिला कांग्रेस कार्यालय स्थित अनुग्रह स्मारक में रविवार को कांग्रेस पार्टी का 140वां स्थापना दिवस जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव की अध्यक्षता में मनाया गया। कार्यक्रम में आगामी वर्ष में संगठन को और मजबूत करने तथा बूथ स्तर तक विस्तार देने का सर्वसम्मत निर्णय लिया गया। तय किया गया कि संगठनात्मक गतिविधियों की शुरुआत मकर संक्रांति के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिले के किसी गांव में आमजनों के बीच स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित कर की जाएगी और बढ़ती ठंड को देखते हुए उसी गांव में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया जाएगा। वक्ताओं ने कांग्रेस के ऐतिहासिक योगदान और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा में पार्टी की भूमिका पर प्रकाश डाला और कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में पूर्व जि...