पटना, सितम्बर 5 -- केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने जीएसटी सुधार में बीड़ी पर टैक्स कम कर दिया तो सिगरेट और सिगार पर बढ़ा दिया। इस पर कांग्रेस पार्टी की केरल इकाई ने ऐसा ट्वीट किया कि बिहार में सियासी बवाल मच गया। कांग्रेस के ट्वीट में बिहार की तुलना बीड़ी से कर दी गई। इस ट्वीट पर एडीए के सभी घटक दल कांग्रेस पर हमलावर हैं तो जेडीयू ने तेजस्वी यादव को चुनौती दे दी है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि अब गेंद राजद के पाले में है। नीरज कुमार ने बयान जारी करके बताया है कि बिहार का अपमान करना महागठबंधन के दलों के लिए राजनैतिक स्वाभिमान बन गया है। यही वजह है कि बार बार यह काम किया जा रहा है। उन्हें पता होना चाहिए कि बिहार बुद्धिमान और आध्यात्मिक मूल्यों वाला प्रदेश है। यहां जगत जननी माता सीता प्रकट हुईं। तेजस्वी यादव के पाले में ...