भागलपुर, अगस्त 29 -- कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सह मध्यप्रदेश के वर्तमान विधायक कुणाल चौधरी और पार्टी के भागलपुर प्रभारी शहनवाज आलम गुरुवार को अजगैवीनाथ धाम पहुंचे। जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष विनय शर्मा के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान कुणाल चौधरी ने मां गंगा और अजगैवीनाथ की पूजा अर्चना की। उन्होंने कहा कि देश के शोषितों, वंचितों, दलितों जैसे अंतिम पंक्ति के व्यक्तियों की आवाज को लेकर राहुल गांधी यात्रा कर रहे हैं। इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष सिकंदर पासवान, शिवम चौधरी आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...