लखनऊ, अक्टूबर 3 -- उत्तर प्रदेश की सियासत में इन दिनों पोस्टर से संदेश देने का चलन आम हो गया है। हर मौके पर पार्टी के कुछ पदाधिकारी इस तरह के पोस्टर लगाते हैं। दशहरा पर्व पर लखनऊ में कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगा एक पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है। पोस्टर में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को भगवान राम के रूप में रावण का वध करते हुए दिखाया गया है। इस अनोखे पोस्टर में रावण के 10 सिरों में वोट चोर, चुनाव आयोग, तानाशाह जेसे शब्दों को दिखा कर राजनीतिक हमला करने का भी प्रयास किया गया है। कांग्रेस की छात्र इकाई नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) महासचिव आर्यन मिश्रा द्वारा लगाए पोस्टर में राहुल गांधी हाथ में धनुष-बाण लिए रावण पर निशाना साधते दिखाई दे रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को पोस्टर में लक्ष्मण के तौर पर दिखाया गया है। प...