लखनऊ, जनवरी 25 -- कांग्रेस के पूर्व एमएलसी दीपक सिंह ने शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की सुरक्षा करने की इजाजत मांगी है। उन्होंने शंकराचार्य को इसकी अनुमति के लिए पत्र लिखा है। दीपक ने कहा है कि वह और उनके 150 साथी प्रतिदिन तीन पालियों में उनकी सुरक्षा में मुस्तैद रहेंगे। दीपक ने कहा है कि अगर शंकराचार्य इसकी अनुमति देते हैं तो यह उनके लिए प्रसाद के समान होगी। दीपक ने कहा है कि अब तक आपके साथ हुई घटनाओं से हम सभी सनातन अनुयायी डिजिटल माध्यमों से आपके साथ खड़े रहे हैं। हालांकि, जिस तरह की गंभीर, सुनियोजित और भयावह घटनाएं शनिवार को हुईं उससे स्पष्ट है कि अब मामला विरोध या अवरोध का नहीं बल्कि आपके जीवन पर प्रत्यक्ष संकट का है। कुछ असामाजिक तत्व आपके शिविर के भीतर तक प्रवेश कर गए और आपकी हत्या तक का प्रयास हुआ। आधी रात में आपकी ...