पटना, दिसम्बर 25 -- कांग्रेस अपने मजबूत और कमजोर प्रखंड और जिलाध्यक्षों की पहचान करेगी। इसका काम जिला पर्यवेक्षकों को सौंपा गया है। जिला पर्यवेक्षक जल्द ही इन जिलों का दौरा करेंगे। इसकी रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष को सौंपेंगे। पार्टी की गुरुवार को सदाकत आश्रम में हुई बैठक में इस पर निर्णय लिया गया है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने पर्यवेक्षकों को निर्देश दिया कि आठ जनवरी तक जिला और प्रखंड का दौरा कर मजबूत और कमजोर अध्यक्ष को चिह्नित करें। नौ जनवरी तक इसकी रिपोर्ट मुख्यालय में जमा कर दें। बैठक ममें संगठन की आगामी कार्ययोजना एवं अब तक किए गए संगठनात्मक कार्यों की समीक्षा की गई। पार्टी के समर्पित नेताओं को आगे लाने का टास्क भी पर्यवेक्षकों को सौंपा गया। प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि संगठन को बूथ स्तर तक और अधिक मजबूत...