गिरडीह, जुलाई 7 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। जिला कांग्रेस कार्यालय के नए भवन का उद्घाटन 10 जुलाई को होगा। इस बाबत भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उदघाटन कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी के राजू, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक दल के नेता प्रदीप यादव व सरकार में शामिल पार्टी के मंत्री और प्रदेश स्तरीय कई नेता का आगमन होगा। इस बाबत सोमवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में नए भवन के उद्घाटन की तैयारी को लेकर बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह ने की। जिलाध्यक्ष ने बताया कि उद्घाटन की तैयारी पूर्ण हो चुकी है। कहा कि वर्षो से नए कार्यालय का इंतजार कांग्रेस के सभी कार्यकता कर रहे थे। नए भवन बनने से सभी कार्यकर्ताओं में एक उत्साह है। कहा कि जिले के सभी प्रखंडों से कार्यकर्ता उदघाटन में पहुचेंगे। बताया कि उद्घाटन के एक दिन पूर्व सभी नेत...