बिहारशरीफ, अगस्त 24 -- हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव : कांग्रेस के टिकट दावेदार आज पहुंचेंगे गयाजी, होगी स्क्रीनिंग नालंदा के कुल 70 में सबसे अधिक राजगीर के लिए 27, तो नालंदा के लिए 11 दावेदारों ने किया आवेदन हरनौत से 10, बिहारशरीफ से 7, तो इस्लामपुर-हिलसा से 5-5 आवेदन फोटो : राजेन्द्र आश्रम : बिहारशरीफ में जिला कांग्रेस कार्यालय। बिहारशरीफ, कार्यालय संवाददाता। नालंदा के अलावा नवादा, शेखपुरा व गयाजी के कांग्रेस के टिकट दावेदार सोमवार 25 अग्स्त को गयाजी पहुंचेंगे। वहां के एक होटल में स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य सांसद प्रणीति शिंदे और बिहार प्रभारी सचिव देवेंद्र यादव दावेदारों से विचार-विमर्श करेंगे। संभव है कि इसी स्क्रीनिंग को आधार बनाकर दावेदारों को आगे टिकट देने की पहल हो सकती है। सबसे खास बात यह कि पिछले चुनाव (2020) में नालंदा जिले के तीन विध...