रांची, अक्टूबर 5 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। कांग्रेस के वोट चोर-गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान को गति देने के लिए गठित प्रदेश मॉनीटरिंग प्रकोष्ठ की पहली बैठक कांग्रेस भवन में संपन्न हुई। बैठक में प्रकोष्ठ के संयोजक अशोक कुमार चौधरी, सदस्य शशिभूषण राय, रमा खलखो, सुनील सिंह, शहबाज अहमद और प्रशांत किशोर उपस्थित हुए। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के निर्देशानुसार सभी जिलाध्यक्षों को वोट चोर-गद्दी छोड़ हस्ताक्षर का फॉर्म भेजकर तय समय सीमा के अंदर जल्द ही हस्ताक्षर अभियान शुरू करने का निर्देश दिया गया। जिलाध्यक्ष अपने-अपने प्रखंड अध्यक्षों और जिला पदाधिकारियों, मोर्चा प्रकोष्ठ के साथ बैठक कर सुनिश्चित करेंगे कि ज्यादा से ज्यादा हस्ताक्षर अभियान सफल हो। बैठक की जानकारी के बारे में 10 अक...