हरदोई, सितम्बर 2 -- हरदोई। कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष द्वारा शहर की मतदाता सूची पर उठाए सवालों की जांच जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है। एसडीएम सदर ने मंगलवार को बीएलओ की बैठक लेकर निर्देश जारी किए हैं। कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष आशीष सिंह का कहना है कि अभी वह और उनके कार्यकर्ताओं की टीम छानबीन में जुटी है। शहर के कई अन्य मतदान केंद्रों की मतदाता सूची में भी मनमानी का जानकारी सामने आई है। जल्द जहां-जहां पर भी गड़बड़ियां हैं उनको सूचीबद्ध कर प्रशासन से शिकायत की जाएगी। कांग्रेसियों ने प्रेसवार्ता में जो भी तथ्य सामने रखे हैं उन्हें जिलाधिकारी को स्वत: संज्ञान में लेकर जांच करानी चाहिए। एसडीएम सुशील कुमार मिश्रा का कहना है कि मतदाता सूची का सत्यापन कराया जा रहा है। पूर्व में वोटर लिस्ट कांग्रेसियों को भी उपलब्ध कराई जा चुकी है। तभी उन्हें आप...