गुमला, दिसम्बर 28 -- गुमला, संवाददाता । शहर के एसएस हाई स्कूल रोड स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में रविवार को कांग्रेस का 140वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला अध्यक्ष राजनील तिग्गा ने किया। मौके पर उन्होंने पार्टी कार्यालय में झंडोत्तोलन किया। स्थापना दिवस पर जिले के सभी प्रखंडों में प्रखंड अध्यक्षों तथा पंचायत स्तर पर पंचायत अध्यक्षों द्वारा भी कांग्रेस का झंडा फहराया गया। मौके पर पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने अपने-अपने घरों में झंडा फहराकर कांग्रेस की नीतियों और सिद्धांतों पर चलने तथा देश सेवा का संकल्प लिया। झंडोत्तोलन के बाद आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष तिग्गा ने कहा कि 28 दिसंबर 1885 को मुंबई में कांग्रेस पार्टी की स्थापना हुई थी। कांग्रेस केवल एक राजनीतिक दल न...