पटना, जनवरी 23 -- भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के सिर पर गमछा बांधने और कंधे पर कुदाल रखने पर तंज कसा है। उन्होंने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि कांग्रेस के नेता अभी हताशा के भूल-भुलैया में विचरण कर रहे हैं। कंधे पर कुदाल रखने से ये श्रमिक नहीं बन जाएंगे। यह बताता है कि कांग्रेस की सामंतवादी सोच नहीं बदल सकती।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...